नग्न हालत में अज्ञात ब्यक्ति की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
कोरबा , 21-07-2022 2:10:34 PM
कोरबा 21 जुलाई 2022 - उरगा थानांतर्गत ग्राम फरसवानी के पास मुख्य सड़क किनारे गड्ढे में एक व्यक्ति की लाश पाई गई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है,मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिसकी ह।
मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है,जो पूर तरह से नग्न अवस्था में है। घटना स्थल को देखने के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। फिलहाल पुलिस पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतक की पहचान करने में जुट गई है।

















