छत्तीसगढ़ - पत्नी की हत्या कर लाश को सैप्टिक टैंक में दफनाया , और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुँच गया थाने
कोरबा , 20-07-2022 6:25:17 AM
कोरबा 19 जुलाई 2022 - दूध का कारोबार करने वाले एक पति ने अपनी पत्नी की पहले हत्या कर दी हत्या के बाद पुलिस और घरवालों को चकमा देने के लिए उसने लाश सेफ्टिक टैंक में ठिकाने लगा दिया , और खुद थाने जा पहुंचा अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने।
कोरबा के रुमगढ़ा बस्ती के इस मामले में पति के बयान पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर सेफ्टिक टैंक से लाश बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रवेश वर्मा नामक युवक ने अपनी पत्नी बुधवारा बाई की सोमवार की दोपहर हत्या कर दी थी और लाश को सेप्टिक टैंक में ठिकाने लगा दिया था मंगलवार को उसका पति घरवालों और पुलिस को चकमा देने के लिए थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की।
परिजनों को इसकी भनक लगी तो परिजनों ने पुलिस को हत्या के बारे में जानकारी दी , तब उसके होश उड़ गए । पुलिस ने सेफ्टीक टैंक से लाश को बरामद कर लिया गया है फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

















