शिवनाथ नदी में गिरी तेज रफ्तार कार , कार सवार सभी लोग लापता , SDRF की टीम तलाश में जुटी
दुर्ग , 18-07-2022 11:54:28 PM
दुर्ग 18 जुलाई 2022 - इस वक्त दुर्ग जिले के भिलाई से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जँहा उफनती शिवनाथ नदी के पुल को तोड़ते हुए तेज रफ्तार कार नदी में गिर गई है यह घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कार में 4 लोग सवार थे और चारो का अब तक कोई पता नही चल सका है , मौके पर पुलिस और SDRF की टीम तैनात है और लगातार सर्चिंग अभियान जारी है।
बता दे कि लगातार हो रही बारिश के चलते इस समय शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है और इसमें काफी पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से भी नदी में गिरे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं। इधर पुलिस का कहना है कि उन्हें यह नहीं मालूम कि कार में कितने लोग सवार थे। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंच कर रेस्क्यू की जा रही है वही शिवनाथ पास लोगों की भीड़ लग गई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी और उसमें 04 लोग सवार थे।


















