सड़क हादसे में भाजपा अजा मोर्चा के महामंत्री और उसके चचेरे भाई की मौत
कोरबा , 18-07-2022 12:17:24 PM
कोरबा 18 जुलाई 2022 - बीमार रिश्तेदार का सहयोग करने आसनसोल गए दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहां चाचा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसनसोल से कोरबा वापस लौटते वक्त उनकी एबुलेंस मवेशी को बचाते हुए पेड़ से टकरा गई।
कोहड़िया वार्ड में निवासरत व भाजपा अजा मोर्चा के महामंत्री भोज चौहान व उसका चचेरा भाई रुपेश चौहान विद्युत कंपनी के अस्पताल में एबुलेंस चलाते हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में निवासरत उनके फूफा श्यामलाल चौहान की तबियत खराब होने दोनों भाई अपने चाचा गुरूदयाल के साथ एबुलेंस लेकर गए थे। वहां उपचार के दौरान फूफा श्यामलाल चौहान की मौत हो गई।
जिसका अंतिम संस्कार करने के बाद दोनों भाई अपने चाचा के साथ वापस लौट रहे थे। झारखंड के गुमला के पास पहुंचे थे, तभी मार्ग में एकाएक मवेशी के आ गया, जिसे बचाने का प्रयास किया तो वाहन पेड़ से जा टकराया। घटना इतनी जबरदस्त था कि भोज चौहान व रुपेश चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चाचा गुरूदयाल गंभीर रुप से घायल हो गया। गुमला पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव कोरबा भेज दिया। शव पहुंचते ही कोहड़िया में कोहराम मच गया। बाद में बस्तीवासी व स्वजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।

















