छत्तीसगढ़ - एक सब इंस्पेक्टर की करतूत से शर्मिंदा हुआ पूरा महकमा , पढ़े पूरी खबर
दुर्ग , 07-07-2022 9:46:58 PM
दुर्ग 07 जुलाई 2022 - दुर्ग SP ने रिश्वत के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है. SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि 04 जुलाई को कुम्हारी थाने में मर्ग कायम हुआ था. पंजाब निवासी मनदीप सिंह पिता अर्जुन सिंह (24) ने कंडरका स्थित वर्धमान एजेंसी में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी इस मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को दिया गया था।
लेकिन सब इंस्पेक्टर ने डेड बॉडी सौपने के एवज में रिश्वत की मांग की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
SP ने कहा की वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है की सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला मृतक के परिजनों से शव सुपुर्दनामा में देने के लिए पैसे की मांग कर रहे है और परिजनों के मिन्नत के बाद भी नहीं मान रहे है जिससे मजबूर होकर मृतक के परिजनों द्वारा रिश्वत दी गई इस घटना को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को पुलिस लाइन दुर्ग में अटैच किया गया है. इसके बाद विभागीय जांच भी की जाएगी।


















