छत्तीसगढ़ - SECL खदान में बड़ा हादसा , बंकर टूटने से हायवा सहित मजदूर दबा
कोरबा , 06-07-2022 1:45:15 AM
कोरबा 05 जुलाई 2022 - कोरबा जिले के रजगामार क्षेत्र में संचालित SECL परियोजना खदान में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कोयला संग्रहण में उपयोग होने वाला बंकर एकाएक गिर पड़ा. लोडिंग के लिए खड़ा ट्रक और हाइवा पूरी तरह दब गया जिसमें एक कर्मचारी के भी दब गया है.
शुरुवाती तौर पर जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक खदान के भीतर से कन्वेयर बेल्ट के जरिए कोयला बाहर भेजकर बंकर में जमा किया जाता है. बंकर के नीचे ट्रक अथवा दूसरे माल वाहन को लगाकर इसमें कोयला लदान कराया जाता है. आज भी यह कार्य कराया जा रहा था, तभी एकाएक बंकर टूट कर गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद मालवाहक इसकी चपेट में आकर पूरी तरह दब गया. बताया जा रहा है कि मौके पर कर्मचारी भी मौजूद था, जो इसकी चपेट में आया है. JCB लगाकर यहां एकत्र कोयला और पत्थर को हटाया जा रहा है ताकि वाहन और फंसे कर्मचारी को बाहर निकाल सकें।

















