छत्तीसगढ़ - आकाशिय बिजली गिरने से मामा और भांजे की मौत , गांव में छाया मातम
कोरबा , 05-07-2022 8:22:48 PM
कोरबा 05 जुलाई 2022 - बारिश शुरू होने पर बिजली का कहर भी बरपने लगा है। अचानक वर्षा शुरू होने पर पेड़ के नीचे खड़े मामा- भांजा की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना चैतमा सहायता केंद्र अंतर्गत ग्राम बड़ेबांका की है। कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम मलदा निवासी दिलीप रोहिदास पिता तिजउ राम 21 वर्ष व विक्की पिता राजेश रोहिदास 14 वर्ष दोनों किसी कार्यवश ग्राम बड़ेबांका आए थे।
उसी वक्त बारिश शुरू हो गई, तब पानी से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकी और गाज गिरने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक रिश्ते में मामा- भांजा थे। इस घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

















