भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार , आरोपियों में बाराद्वार निवासी अभिषेक भी शामिल
कोरबा , 09-03-2022 5:40:55 AM
कोरबा 08 मार्च 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू , थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ , सट्टा , अवैध शराब एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके परिपालन में दिनाँक 08 मार्च 2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG13 AF 5122 में अवैध रूप से मध्यप्रदेश की शराब रिस्दी चौक से करतला की तरफ लाई जा रही है , मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घेराबंदी हेतु आदेशित करने पर रामपुर चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ रिस्दी चौक में सघन नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों का चेकिंग प्रारंभ किया गया।
चेकिंग के दौरान रात्रि करीब 3:10 बजे बालको के तरफ से एक सफेद रंग का स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG13 AF 5122 आया , जिसे रोकने पर वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा अपना नाम प्रदीप कुमार अग्रवाल पिता मोहन लाल अग्रवाल उम्र 36 निवासी बेहरचुँवा थाना करतला , मुकेश कुमार राठिया पिता रामायण सिंह राठिया उम्र 24 वर्ष निवासी बेहरचुँवा थाना करतला और अभिषेक यादव पिता बोधन लाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी परसापाली थाना बाराद्वार बताया गया जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उनके समक्ष वाहन की तलाशी ली गयी।
तलाशी के दौरान 12 पेटी कीमत 63000 रुपये , 02 पेटी 96 शीशी 180ML वाली मेकडावल नं 1 , 600 शीशी 180ML वाली गोवा शराब शराब कीमत 22,560 रुपये , 02 पेटी 96 शीशी रॉयल स्टेग शराब कीमत 24,960 रूपये , 01 पेटी 1 शीशी 750ML वाली मेकडावल नं 1 शराब कीमत 11 , 520 रुपये और घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG13 AF 5122 कीमत 9,00,000 रुपये को जप्त किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) , 59 क आबकारी अधिनियम का घटित पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव , सउनि . परमेश्वर गुप्ता , प्र . आर . राम पांडेय , प्र . आर चक्रधर राठौर , प्र . आर राकेश सिंह , प्र . आर रामस्वरूप चंद्रा , आर . गुनाराम सिन्हा , आर . चंद्रशेखर पांडेय , आर . संतोष तिवारी , आर . राकेश कर्ष , आर . जितेंद्र सोनी , आर . संदीप भगत , आर . भूपेंद्र पटेल , आर . देवेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

















