जिले में रोजगार मेले का आयोजन कल , इन 150 पदों पर होगी सीधी भर्ती , 12वी पास भी कर सकते है आवेदन
कोरबा , 07-03-2022 6:51:51 AM
कोरबा 06 मार्च 2022 - जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में कल 07 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा।
इस रोजगार मेले के माध्यम से सात निजी संस्थानों द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्ह , टैलीकॉलर , काउंसलर , प्लेसमेंट मैनेजर , फायर एण्ड सेफ्टी फैकक्टी कम्प्यूटर लैब असिस्टेंट , मार्केटिंग सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह , कम्प्यूटर ऑपरेटर , लाईब्रेरियन , ऑफिस बॉय , इंश्योरेंस एडवाईजर आदि के लगभग 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिले के 12वीं पास, स्नातक तथा स्नात्कोत्तर युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेले में कुल 07 कंपनियां शामिल हो रही हैं।
जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि महादेवा कार्स ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में 03 पदों , सेंट जोसेफ इंटरनेशनल फायर एण्ड सेफ्टी, में 41 पदों, आदित्य बिरला केपिटल कोरबा में दो पदों, तुलसी एजेंसी कोरबा में 05 पदों, एवी बैंक कोरबा ब्रांच में 04 पदों, टाटा मोटर्स कोरबा में 10 पदों, और सोनी मल्टीसर्विसेस कोरबा में 85 रिक्त पदो में भर्ती ंके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 07 मार्च को सुबह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

















