खेत मे अधजली लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
कोरबा , 06-03-2022 1:29:26 AM
कोरबा 05 मार्च 2022 - कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक पूरी तरह जली हुई लाश मिली है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है क्योंकि इसी तरह की यह दूसरी घटना है। करतला थाना से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर जंगल में नदी के पास खेत में एक अज्ञात लाश उम्र लगभग 30-40 वर्ष पड़ा हुआ मिला।
लाश मिलने की सूचना पर करतला थाना प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे और प्रारम्भिक पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि इस अज्ञात युवक की हत्या किसी दूसरी जगह पर करने के बाद शव को खेत में फेंका गया है। फेंकने के बाद शव को जला भी दिया गया। आसपास में शव को घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं जिससे यह लगता है कि हत्या कहीं और करके करतला क्षेत्र के आसपास लोगों की नजरें बचाकर शव को फेंकने का काम किया गया है।

















