रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने वायरल पत्र को बताया फर्जी , थाने में की शिकायत दर्ज , पत्र के वायरल होते ही मच गया था हड़कंप
कोरबा , 02-03-2022 1:14:46 AM
कोरबा 01 मार्च 2022 - फर्जी लेटर वायरल होने के 24 घंटे के बाद पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पुलिस की शरण ली है। कोतवाली थाना पहुंचकर उन्होंने लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल 27 फरवरी को ननकीराम कंवर के लेटर हेड पर एक पत्र वायरल हुआ था। जिसमें ननकीराम कंवर और अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के बीच खुलकर गुटबाजी देखने को मिली थी, हालांकि उस पत्र को ननकीराम ने फर्जी बताते हुए मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
ननकीराम ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है। पत्र में जिक्र है कि छत्तीसगढ़ राज्य के विधायक सौरभ सिंह विधानसभा क्र. 33 की प्रधानमंत्री को संबोधित शिकायती आवेदन पत्र फर्जी तरीके से जारी किया गया है। फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड का दुरुपयोग करते हुए जारी किया गया। जिसका मैं खंडन करता हूँ,। 27 फरवरी को मेरे कार्यालय से किसी प्रकार का पत्र जारी ही नहीं हुआ है। मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड का दुरुपयोग किया गया है। जो कि गंभीर अपराध है। फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किया जाए।

















