कोरबा जिले के सरकारी अस्पतालो से मरीजों के रेफरल को रोकने के लिए रखी जाएगी कड़ी निगरानी
कोरबा , 23-02-2022 6:21:41 AM
कोरबा 22 फरवरी 2022 - मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल से मरीजों का अनावश्यक रेफरल रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मरीजों के रेफरल रोकने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने मरीजों के अनावश्यक रेफरल रोकने के दिए निगरानी टीम गठित करने और अस्पताल के प्रवेश और निकास द्वार पर सुरक्षा कर्मी तैनात करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले के सभी अस्पतालों के अस्थायी, स्थायी लाइसेंसों की जानकारी देने के निर्देश सीएमएचओ डॉ.बी.बी. बोडे को दिए है। उन्होंने अस्पतालों के संचालन के लिए नर्सिंग होम एक्ट के तहत जरूरी संसाधनों की उपलब्धता की भी जानकारी देने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
बैठक में एडीएम सुनील नायक , जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर , नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे , संयुक्त कलेक्टर विजेंद्र पाटले सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

















