बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे ग्रामीण से 40 हजार की उठाईगिरी, पुलिस जाँच में जुटी
कोरबा , 17-02-2022 2:00:44 AM
कोरबा 16 फरवरी 2022 - कोरबा जिले से उठाईगीरी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत ग्रामीण ने बालकोनगर पुलिस से की. और पुलिस को बताया कि बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहा था. साईकिल के हैंडल में 40 हजार रखा था. जिसे 2 बाइक बदमाश लेकर फरार हो गए. हालांकि CCTV में उठाईगिरी की घटना कैद हो गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. और जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उठाईगीरी की घटना पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मामले का खुलासा जल्द किया जायेगा।

















