कोरबा के गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल की मुश्किलें बढ़ी , लायसेंस पर खड़े हुए सवाल
कोरबा , 14-02-2022 2:46:34 AM
कोरबा 13 फरवरी 2022 - कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए जांच टीम गठित कर दी हैं। टीम द्वारा जांच में पाया गया की गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल प्रबंधन के पास हॉस्पिटल संचालन संबंधी आवश्यक दस्तावेज मौजूद नहीं है। लिहाजा गीता देवी मेमोरियल अस्पताल को प्रारंभिक तौर पर बंद कर दिया गया हैं।
जांच समिति में शामिल डॉ. बी.बी. बोडे ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक अस्पताल को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया की मामले की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी , साथ ही पहाड़ी कोरवा महिला की मौत की हर पहलुओं पर जांच की जाएगी। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक गीता देवी मेमोरियल अस्पताल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
बता दे की कोरबा में संचालित गीता देवी मेमोरियल अस्पताल में राष्ट्रपति के दत्तक समुदाय की महिला की मौत हुई थी और गीता देवी मेमोरियल अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लोगो का आक्रोश फुट पड़ा है। पूर्व गृहमंत्री नानकी राम कंवर समर्थकों के साथ हॉस्पिटल के सामने धरने पर बैठ गए थे।
- इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है -

















