छत्तीसगढ़ में एक पत्नी ने अपने पिता के साथ मिल कर पति को उतारा मौत के घाट , जाने हत्या की वजह
बलरामपुर , 08-01-2022 12:44:12 AM
बलरामपुर 07 जनवरी 2022 - बलरामपुर जिले में एक ससुर ने दामाद के गाली गलौज से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया, और पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी बेटी के साथ मिलकर लाश को नदी के किनारे फेंक दिया।
हत्या का यह पूरा मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है जहां 2 दिन पहले गलफुला नदी के किनारे पुलिस को दीपक टोप्पो नाम के एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई थी। जांच में पता चला कि मृतक दीपक के गाली गलौज से परेशान होकर उसके अपने ससुर शिवप्रसाद लकड़ा ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई और फिर रात में साक्ष्य छुपाने के लिए बेटी सरिता लकड़ा के साथ मिलकर शव को नदी के किनारे फेंक दिया।
घटना स्थल पर मिले साक्ष्य और शरीर पर मिले चोट के निशान के आधार पर पुलिस को पहले ही आशंका थी कि किसी ने हत्या करके शव को फेंक दिया है। और इसी तथ्य के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की बहरहाल हत्या के इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 302 ,201, 34 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


















