छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी का पुतला दहन करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी , किया गया हॉस्पिटल में भर्ती , पढ़े पूरी खबर
जशपुर , 06-09-2021 5:27:43 AM
जशपुर 05 सितम्बर 2021 - छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरेंदश्वरी के पुतला दहन के दौरान एक कांग्रेसी नेता के झुलसने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक डी पुरेंदश्वरी आक्रामक बयान के विरोध में पत्थलगाँव मे कांग्रेस पार्टी के द्वारा भाजपा नेत्री का पुतला दहन किया जा रहा था उसी दौरान कांग्रेस नेता महेंद्र अग्रवाल आग की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि चेहरा और उनके सिर के बाल आग की चपेट में आ गए है और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कांगेस नेताओ ने सम्पर्क करने पर बताया कि चेहरे का सामने हिस्सा ,कान और बाल सिर के बाल जले हैं।



















