मशहूर एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज , कांग्रेस महिला पदाधिकारी ने थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज
बॉलीवुड , 02-09-2021 6:13:09 AM
मुम्बई 01 सितम्बर 2021 - एक्ट्रेस पायल रोहतगी एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं. पायल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में कांग्रेस महिला पदाधिकारी ने पायल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पायल रोहतगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू , इंदिरा गांधी और पूरे कांग्रेस परिवार के खिलाफ झूठा वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो के कारण हिन्दू-मुस्लिम भाई-चारे में तनाव पैदा करने की कोशिश की गई. मामला सामने आने के बाद पुणे कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी संगीता तिवारी ने पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पिछले साल भी पायल रोहतगी सुर्खियों में रही थीं जब उन्हें राजस्थान में पुलिस ने हिरासत में लिया था. पायल कई बार अपने सोशल मीडिया वीडियोज की वजह से मुश्किल में फंसी हैं. पायल रोहतगी कई बार कांग्रेस परिवार पर निशाना साध चुकी हैं. पायल के वीडियोज को लेकर काफी बवाल मचता है. पायल रोहतगी के इन्हीं विवादित कंटेंट की वजह से कई बार उनका सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है. मगर पायल को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. पायल समय समय पर अपने मन की भड़ास सोशल मीडिया पर निकालती रहती हैं. पायल राजनीतिक विषयों पर अपनी बात बेबाकी से सोशल मीडिया पर रखती हैं. वे ट्रोलिंग से नहीं घबराती हैं।


















