पत्नी को गैर मर्द के साथ पति ने देखा आपत्तिजनक हालत में तो पत्नी ने करवा दी पति की हत्या , पत्नी और प्रेमी सहित सभी आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली , 2021-08-30 05:14:33
नई दिल्ली 30 अगस्त 2021 - न्यू फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने ट्राली बैग में मिले शव के मामले में हत्या के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने ही प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर पति की हत्या कर दी थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपितों ने शव को ट्राली बैग में भरकर इलाके के एक नाले में फेंक दिया था। मामले में मृतक की पत्नी मुस्कान , सास मीनू , मोहम्मद जलालुद्दीन , कौशलेंद्र , विशाल , विवेक और राज कुमार को गिरफ्तार किया गया है आरोपितों से सात मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 10 अगस्त को न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में नाले में एक ट्राली बैग में क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला। चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया था। हाथ पर नवीन नाम का टैटू बना हुआ था। इसी बीच पुलिस को पता चला कि नेब सराय इलाके में 12 अगस्त को नवीन नाम के युवक के लापता होने की शिकायत उसकी पत्नी मुस्कान ने दर्ज कराई थी।
मुस्कान ने हाथ में टैटू होने की बात भी पुलिस से साझा नहीं की थी। इस दौरान पुलिस शिकायतकर्ता मुस्कान के देवली स्थित घर पर पहुंची, जहां से वह घर बदलकर जा चुकी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि मुस्कान कुछ दिन पहले ही यहां रहने आई थी और 11 अगस्त को ही वह मकान खाली कर चली गई है। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने मुस्कान को खानपुर स्थित एक घर में मां के साथ रहते पाया।
इस दौरान युवती के मोबाइल की जांच में युवक की शिनाख्त हुई सख्ती से पूछताछ करने पर युवती ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली युवती की निशानदेही पर उसकी मां और उसके प्रेमी समेत सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुस्कान ने बताया कि नवीन और उसका पांच साल पहले विवाह हुआ था इस दौरान मुस्कान का जमालुद्दीन नाम के युवक से प्यार हो गया सात अगस्त को नवीन ने मुस्कान को जमालुद्दीन के साथ देख लिया था। विवाद बढ़ने पर जमालुद्दीन के दोस्तों विवेक और कौशलेंद्र ने नवीन की हत्या कर दी थी। आठ अगस्त को राज कुमार की सहायता से जमालुद्दीन ने नवीन के शव को ट्राली बैग में भरकर आटो के जरिये नाले में फेंक दिया था। इसके बाद उन्होंने 10 अगस्त को पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।