छत्तीसगढ़ - बीच सड़क पर महिला को सम्मोहन कर लुटे ढाई लाख के जेवर , सी सी टी वी में कैद हुई पूरी घटना
रायपुर , 30-08-2021 4:58:11 AM
रायपुर 29 अगस्त 2021 - राजधानी रायपुर के डंगनिया इलाके में एक महिला को वशीकरण करके उसके सारे जेवर लूटने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित महिला सरस्वती सोनकर के देवर दीपक सोनकर ने बताया कि ये घटना रविवार दोपहर 03 बजे की है जब उसकी भाभी अपनी भतीजी के साथ मेडिकल स्टोर जा रही थी तभी दो युवक अचानक महिला के पास आकर उसे अपनी बातों में फ़साने लगे।
दीपक ने आगे बताया कि उसकी भाभी और बच्ची को वश में करके महिला से उसके पूरे जेवर लूट लिए और महिला को मेडिकल स्टोर वापस भेज दिया। पीड़ित अभी डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने गए है। दीपक ने बताया कि उसका बड़े भाई का खुद का मोटरसाइकल रिपेरिंग की दुकान है।
उसकी भाभी से लूटे हुए जेवर की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है पुलिस जल्द ही मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पतासाजी करेगी , खबर लिखे जाने तक FIR दर्ज नहीं हुई है।


















