जांजगीर चाम्पा जिले में विवाहिता से रेप की कोशिश , आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा , 30-08-2021 1:39:22 AM
जांजगीर चाम्पा 29 अगस्त 2021 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता दिनांक 28 अगस्त 2021 की सुबह 08 बजे अपने घर में अकेली थी महिला का पति नहाने के लिये तालाब गया था कि सुबह लगभग 8.30 बजे गांव का तुमेश्वर प्रसाद उर्फ छोटू कश्यप दिवार फांद कर पिडिता के आँगन मे आया उस समय पीडिता आँगन में खाना बना रही थी।
तुमेश्वर प्रसाद उर्फ छोटू कश्यप को देख कर महिला घर अंदर गई तो आरोपी वहां भी उसके पीछे पीछे घर अंदर घुस गया और तुम्हारे साथ गंदा काम करूंगा कह कर पीडिता के हाथ को पकड लिया पीडिता जोर जोर से चिल्लाई और अपने पति को बताउगी कही तो वह पीडिता के हाथ को छोड कर भाग गया।
पीडिता कि लिखित आवेदन पत्र पर से थाना बिर्रा मे अपराध कमांक 90/2021 धारा 452 , 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था महिला संबंधी घटित अपराध के संबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं SDOP भवानी शंकर खुण्टिया को अवगत कराकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी तुमेश्वर प्रसाद उर्फ छोटू कश्यप उम्र 29 वर्ष के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व पर्याप्त सबूत पाये जाने से आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को विधिवत गिरफ्तार कर मामला अपराध गैर जमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक आर.एस. मरावी , प्रधान आरक्षक संजय उजीर , आरक्षक राजेश कौशिक , मनोज रत्नेश , रूपनराण बरेठ , निखलेश साहू , जयप्रकाश उरांव एवं थाना बिर्रा स्टाफ का योगदान रहा।


















