तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक को मारी टक्कर , हादसे में पिता और पुत्र मौके पर ही मौत , माँ की हालत गंभीर
बलौदा बाजार , 25-08-2021 9:26:46 PM
बलौदाबाजार 25 अगस्त 2021 - बलौदाबाजार जिले में मोटर साइकिल और ट्रक में टक्कर से पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं मां घायल है, जिसका इलाज पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मोटर सायकिल सवार तीनों लोग पलारी के ग्राम ससहा जमीन बंटवारे को लेकर आये थे, जो उनका गांव है. रात्रि में वापस जा रहे थे, तभी खरतोरा के पास यह हादसा हो गया. हादसे में पिता साधुराम साहू और पुत्र रामकुमार साहू की मौके पर मौत हो गई. लक्ष्मी साहू घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं परिवार वालों को भी जानकारी दी गई जो कि पलारी पहुंच गए थे।


















