छत्तीसगढ़ में महज दो सौ रुपये का कर्ज बना हत्या की वजह , पति और पत्नी ने निल कर दिया वारदात को अंजाम
बलरामपुर , 24-08-2021 10:13:44 PM
बलरामपुर 24 अगस्त 2021 - बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम डिगनगर के कोरवा पारा में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करते हुए आज उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी परदेशी कोरवा और मृतक मनराज गोंड के बीच 200 रुपये का लेनदेन हुआ था। आरोपी लागतार उससे पैसे मांग रहा था मृतक उसे रक्षाबंधन पर्व के बाद पैसे देने की बात कह रहा था. इस बीच पैसे नहीं देने पर वह मृतक की बेटी को अपने साथ ले जाने की धमकी दे रहा था। इसी पर विवाद हुआ और आरोपी एवं उसकी पत्नी गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे।
मारपीट के दौरान ही आरोपी परदेशी गुस्से में अपने घर गया और वहां से कुल्हाड़ी लाकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।


















