आज का राशिफल , 04 मई 2021 दिन मंगलवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे
धर्म / ज्योतिष , 04-05-2021 11:38:52 AM
- आज का राशिफल दिनांक 04 मई 2021 दिन मंगलवार -
मेष राशि - आज आर्थिक परेशानियों से कुछ हद तक निजात मिलेगी. स्वयं को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. इस समय अपने व्यक्तिगत हित को प्राथमिकता दें. आपकी दक्षता लोगों को प्रभावित करेगी.
वृष राशि - संवेदनशीलता की अधिकता रहने की वजह से मूड बार-बार बदलेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. कोई महत्वपूर्ण काम बीच में अधूरा भी रह सकता है.
मिथुन राशि - व्यापारिक कामकाज के सिलसिले में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. लोगों के साथ बेहतरीन संपर्क बनेंगे, जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. सरकारी कार्यों में बहुत अधिक लाभ होने की संभावना है.
कर्क राशि - दैनिक कार्य गति सामान्य रूप से चलेगी. मानसिक रूप से आप स्वस्थ व प्रसन्नचित्त महसूस करेंगे. अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से पूरा करेंगे. घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में भी उत्तम समय व्यतीत होगा.
सिंह राशि - सरकारी कार्यों को हल करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है. व्यवसाय में नई संभावनाएं मिलेंगी. किसी की चुनौती को स्वीकार करना आपके लिए लाभदायक ही रहेगा. इस समय नौकरी में कड़ी मेहनत के बावजूद परिणाम आपके पक्ष में नहीं रहेगा.
कन्या राशि - अपने किसी नजदीकी मित्र द्वारा ही आलोचना होने से आपका मनोबल टूट भी सकता है. धन संबंधी मामले भी आपकी चिंता का कारण बनेंगे. किसी किराएदार के साथ कहा-सुनी होने की स्थिति ना उत्पन्न होने दें.
तुला राशि - इस समय व्यवसायिक कार्यो में सफलता के योग बने हुए हैं. सरकार से जुड़े लोगों से संपर्क बढ़ेंगे, जो कि लाभदायक साबित होंगे. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रहेगा. तथा स्थानांतरण अथवा तरक्की के भी योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि - आप में दूसरों से काम निकलवाने की अद्भुत कला होगी. जीवन की बारीकियों का गंभीरता से मूल्यांकन करेंगे. तथा यह परिवर्तन आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा. कोई महत्वपूर्ण इच्छापूर्ति होने की प्रबल संभावना है.
धनु राशि - दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ विपरीत रहेंगी. आपको अनायास ही किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गलत शब्दों का प्रयोग ना करें तथा अपने अहम को नियंत्रित रखें. किसी मित्र का नकारात्मक व्यवहार आपके अंतर्मन को ठेस पहुंचा सकता है.
मकर राशि - व्यापारिक कार्यों में बढ़ोतरी होगी. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. फाइनेंस से संबंधित गतिविधियों में सफलता मिलेगी. जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. नौकरी में तरक्की संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है.
कुंभ राशि - घर और व्यवसाय में उचित तालमेल बनाकर रखने से दोनों जगह उत्तम व्यवस्था बनी रहेगी. घर में नए मेहमान की किलकारी संबंधी गूंज की खुशखबरी मिलेगी. बीती नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें. इसका असर आपकी कार्यप्रणाली पर पड़ सकता है.
मीन राशि - रिश्तों में प्रेम व सामंजस्य बना रहेगा संबंधों की कीमत और महत्व आपके लिए खास स्थान रखेंगे. विद्यार्थियों को मनमाफिक परिणाम मिलने से प्रसन्नता का भाव रहेगा. कलात्मक गतिविधियों और क्रियाकलापों में भी व्यस्तता रहेगी. पड़ोसियों के साथ संपर्क बनेंगे.


















