जालिम युवक चढ़ा नैला पुलिस के हत्थे , एस पी पारुल माथुर के दिशा निर्देश पर ,,
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 4:40:11 PM
जांजगीर चाम्पा 13 जून 2020 - दिनांक 12 जून को नैला चौकी प्रभारी ललित चंद्रा को सूचना मिली कि ग्राम खैरा में एक युवक हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर कुछ लोगो को मारने के लिए दौड़ा रहा है और एक बच्ची उसकी माँ एक बुजुर्ग महिला को कुल्हाड़ी से मारकर प्राणघातक हमला करके आहत कर दिया है और अन्य लोगो को भी दौड़ा रहा है ।
इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी नैला अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़े और आहत बच्ची सिम्मी दास, उसकी माँ झूल बाई महंत और बुजुर्ग महिला फिरतींन बाई को 112 की सहायता से जिला अस्पताल जांजगीर भिजवाये।
घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर जितेन्द्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में आरोपी झाड़ू उर्फ पाडु चौहान पिता इतवारी चौहान उम्र 40 वर्ष साकिन खोखसा चौकी नैला के विरुद्ध धारा 294,506,323,307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी को माननीय न्यायालय जांजगीर के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उप निरीक्षक ललित चंद्रा एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।


















