शुरू हो गया कोरोना का तांडव , इन जिलों में मिले है इतने संक्रमित , एम्स ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 3:56:35 PM
रायपुर 13 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है , शनिवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है । एम्स से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बलौदाबाजार से 08, राजनांदगांव से 08, रायपुर से 03, दुर्ग से 02, और धमतरी जिले से 01 मरीज शामिल है ।
इन सभी नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि रायपुर एम्स ने ट्वीट कर के की है।


















