अंतर्राष्ट्रीय समपार संरक्षा जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षित फाटक पार करने का दिया गया परामर्श
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 3:39:00 PM
बिलासपुर 13 जून 2020 - मंडल संरक्षा संगठन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा दिनांक 11 जून 2020 से सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान की जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने समपार (फाटक) संरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत नागरिक सुरक्षा टीम के सदस्यों एवं संरक्षा विभाग के अधिकारियों एवं संरक्षा सलाहकारों द्वारा मंडल के विभिन्न समपार फाटकों में सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने सबंधित नियमों की जानकारी देकर पम्पलेट आदि का वितरण किया जा रहा है।
इसी कडी में आज दिनांक 13 जून को बाराद्वार यार्ड में स्थित समपार फाटक संख्या 328 (बाराद्वार फाटक) तथा चाम्पा यार्ड में स्थित समपार फाटक संख्या 338 (मिशन फाटक) में सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी श्री रवि नेवाले, संरक्षा सलाहकारों, सुरक्षा बल के सदस्यों तथा नागरिक सुरक्षा संगठन की टीम द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने हेतु परामर्श दिया गया, साथ ही पम्पलेट का वितरण किया गया।
इस दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं को बताया गया कि समपार फाटक पार करते समय अपनी गाडी को धीमा चलाएं, सिंग्नल को देखें यदि सिग्नल हरा हो तो ही आगे बढें। फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करें हडबडाहट में अपनी जान जोखिम में ना डालें। साथ ही फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ।


















