घर की बाड़ी में सब्जी की जगह लगा दिया गाँजे का पेड़ , अब गया जेल ,,
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 2:31:20 PM
जांजगीर चांपा -13 जून 2020 - जांजगीर चांपा जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम झालरौंदा में एक किसान की बाड़ी से पुलिस ने क्यारी बनाकर लगाए गए 17 नग गांजा का पौधा जब्त किया है। जब्त पौधों का वजन 50 किलो तथा अनुमानित मूल्य दो लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम झालरौंदा में एक किसान के यहां व्यापक पैमाने पर गांजे की खेती किए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस ने झालरौंदा निवासी दूजराम चंद्रा के निवास पर छापा मारा। इस दौरान दूजराम के आंगन में क्यारी बनाकर उगाए गांजा के छोटे बड़े कुल 17 नग पौधे जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ 20ए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।


















