डायल 112 ने फिर किया कमाल , दर्द से कराहती प्रसूता की 112 में ही कराई डिलीवरी ,
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 11:27:47 AM
जांजगीर चाम्पा 13 जून 2020 - पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक C 4 की सूचना पर घटनास्थल रवाना होकर घटना स्थल ग्राम बेलकर्री पहुंचे कॉलर मीनू साहू उपस्थित मिला जो बताया कि पुष्पा धीवर पति देव कुमार उम्र 25 वर्ष साकीन बेलकर्री थाना जैजैपुर को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाना है कालर बताया बाद हम लोग पिड़ीता को 112 वाहन में बैठाकर तत्काल जैजैपुर अस्पताल ला रहे थे कि बीच रास्ते मे ही पिड़ीता को बहुत तेज पेट मे दर्द हुआ जो 112 वाहन मे ही पिड़ीता ने बच्चे को जन्म दिया बाद 112 स्टाफ़ द्वारा सुरक्षित माँ एवं बच्चे को सीएचसी जैजैपुर अस्पताल लाया गया एवं भर्ती कराएं
(12). ERV के स्टॉफ़ आरक्षक 484 देवनारायण चंद्रा एवं आरक्षक 860 राजेंद्र नेताम चालाक जयराम चंद्रा का योगदान रहा।


















