चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य के पति की हत्या , जांजगीर पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 10:40:20 PM
चाम्पा से पप्पू थवाईत की रिपोर्ट -
जांजगीर चाम्पा 12 जून 2020 - जांजगीर चाम्पा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लछनपुर के पूर्व सरपंच और वर्तमान जनपद सदस्य ज्योति यादव के पति तेरस राम यादव की हत्या की जानकारी सामने आ रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही कई ब्यक्तियो ने इस वारदात को अंजाम दिया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी कर अनुसार आज किसी बात को लेकर तेरस राम यादव के साथ गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था जिसकी शिकायत करने तेरस राम यादव जांजगीर कोतवाली गया था ।
कोतवाली से शिकायत कर तेरस राम यादव जैसे ही अपने गांव लछनपुर पहुँचा ग्रामीणों ने उस पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया , तेरस राम को पीटते देख उसे बचाने के लिए तेरस राम यादव का भाई होरीलाल यादव पहुँचा तब आक्रोशित ग्रामीणों ने होरी लाल पर भी हमला कर दिया ।
हत्या के इस वारदात के बाद अब कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है ।


















