छत्तीसगढ़ में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य , बिना मास्क के पकड़े गए तो होगा ,,
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 7:11:21 PM
रायपुर 12 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है , कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में हर नागरिक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाए पाए जाने पर सौ रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पूर्व की भांति सभा और समारोह का आयोजन स्थगित रहेगा।


















