भूपेश मंत्री मंडल का अहम फैसला , मंत्री मंडल के फैसले को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 6:19:06 PM
रायपुर 12 जून 2020 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रीमंड़ल की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोविड-19 के रोकथाम, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त और खरीफ फसल को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा स्कूलों में एडमिशन को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया।
बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया जुलाई से शुरु हो जाएगी। साथ ही अगस्त में स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। कोडिव-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कहा कि अगर सड़कों पर बिना मास्क के घूमते पाए गए तो 100 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश भी दे दिये है। वहीं किसानों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त 20 अगस्त को ऑनलाइन ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।


















