कोरोना को लेकर प्रदेश से एक अच्छी खबर , इस जिले के इतने लोगो ने कोरोना से जीता जंग ,
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 4:21:29 PM


रायपुर 12 जून 2020 - शुक्रवार को बलौदाबाजार जिले के कोरोना से ग्रसित 39 लोगो ने कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है । सभी 39 मरीजो को स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें राजधानी के अलग अलग हॉस्पिटलो से डिस्चार्ज कर दिया गया है ।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज रायपुर एम्स से 01 मरीज़ , माना कोविड हॉस्पिटल से 34 मरीज और मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल से 04 मरीज डिस्चार्ज हुए है जिसमे 14 महिला और पुरुष 25 शामिल है ।
आज डिस्चार्ज हुए लोगों में -
पलारी विकासखण्ड कोनारी 02 रामपुर 02, पलारी नगर 02 बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत, लुकापारा से 01, पुरगाँव 05, मनपसोर 01, चन्द्रनगर 01, डोंगियाभाटा 01, बिनोधा 01, भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत भाटापारा नगर से 01, अवरेटि से 01 , बलोदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा से 01, धाराशिव से 05, लवन से 07 , कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत नरधा से 05, सिमगा कचलोन से 02 मरीज शामिल हैं ।
डिस्चार्ज हुए सभी 39 मरीजो एहितयात के तौर पर अभी होम क्वारेंटाइन में ही रहने के निर्देश दिए गए है ।