इस जिले मिली कोरोना संक्रमित युवती , उर्जाधानी में अब कुल संक्रमितों की संख्या हुई ,,
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 3:53:01 PM


कोरबा 12 जून 2020 - कोरबा जिले में आज एक और नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है , कोरोना संक्रमित एक युवती है , संक्रमित युवती को कोरबा के मिनिमाता गर्ल्स होस्टल के क्वाँरेटाईन सेंटर में कोरेन्टीन किया गया था ।
युवती में कोरोना के कोई प्रारंभिक लक्षण नही थे लेकिन दोपहर में आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे युवती को कोरोना संक्रमित पाया गया , युवती की रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला और मेडिकल टीम कोरेन्टीन सेंटर पहुँच गई है और संक्रमित युवती को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है ।
कोरबा जिले में अब कुल संक्रमितो की संख्या 163 हो गई है जिसमे से 41 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है और अब कोरबा जिले में
122 एक्टिव केस है ।