कोरेन्टीन सेंटर में गैर मौजूदगी पड़ी भारी , सेंटर प्रभारी पर हुई यह कार्यवाही,,
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 2:29:51 PM


कोरबा 12 जून 2020 - अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए पसान क्वारंटीन सेंटर के प्रभारी जे आर बेन को निलंबित कर दिया है।
पसान क्षेत्र में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैला है उसे लेकर प्रभारी को ही दोषी माना जा रहा था। आरोप है की सेंटर प्रभारी के लगातार सेंटर में गैर मौजूदगी के कारण कोरेन्टीन किये गए श्रमिक नियमो का पालन नही कर रहे थे इसी वजह से ही कोरोना का संक्रमण सेंटर के बाहर तक फैला है ।