संक्रमित युवक एम्स से भागा , गांव पहुँच कर किया यह काम , अब पुलिस कर रही है ,,
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 1:24:58 PM


रायपुर 12 जून 2020 - रायपुर के एम्स में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव युवक के भागे जाने की जानकारी मिल रही है , मिली जानकारी के मुताबिक युवक एम्स से भाग कर अपने गांव मर्रा गांव पहुंच गया था।
गांव में युवक ने 2-3 घंटे अपने साथियों के साथ बिताते हुए शराब की पार्टी की थी , संक्रमित युवक ने अपने दोस्तों के साथ जमकर नशा किया था। गांव के सरपंच ने यह जानकारी पुलिस को दी है।
गांव के सरपंच की शिकायत के बाद उतई थाना पुलिस अब संक्रमित युवक के संपर्क में आए उसके दोस्तों सहित अन्य लोगो की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कोरोना पॉजिटिव युवक एम्स से फरार होकर अपने गांव मर्रा पहुंच गया था। अचानक मरीज के गांव में वापस आने से सनसनी फैल गई थी। युवक मोटर सायकल से अपने गांव पहुंचा था। गांव पहुंचने के बाद वो कंटेन्मेंट जोन स्थित अपने घर में जाकर अपनी मां से मुलाकात कर रुपए लेकर वापस लौटा था जिसके बाद उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी ।