नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने वाले पुलिस के दो अधिकारियों कर गिरी गाज , दोनो पर हुई यह कार्यवाही
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 12:59:50 PM


सुकमा 12 जून 2020 - नक्सलियों को कारतूस की सप्लाई करने वाले ASI और हेडकांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है बस्तर रेंज के आई जी पी. सुंदरराज ने ये कार्रवाई की है।
गौरतलब है की कुछ दिन पहले असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंद जाटव और हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह रंगे हाथों नक्सलियों को कारतूस की सप्लाई करते हुए पकड़े गए थे।
पुलिस ने नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क से जुड़े ASI आनंद जाटव और हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने नक्सलियों को सरकारी कारतूस सप्लाई करते 04 जून को गिरफ्तार किया था। इनके साथ दो लोग और पकड़े गए थे।
मलकानगिरी चौक से गिरफ्तार आरोपियों में धमतरी निवासी मनोज शर्मा और गुंडरदेही निवासी हरीशंकर गेडाम भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 695 कारतूस बरामद किए थे। कोतवाली में पदस्थ ए एस आई आनंद जाटव के पास से ही पुलिस को कारतूस से भरा बैग भी मिला था। वह नक्सलियों की सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों के संपर्क में था, और कारतूस सप्लाई करने आया था। जबकि अन्य दोनों आरोपी लेने के लिए पहुंचे थे।