बन्द राईस मिल में चल रहा था गुटखा का अवैध कारखाना , 50 लाख का गुटखा जप्त ,,


तिल्दा 12 जून 2020 - तिल्दा के ग्राम सिनोदा में गुरुवार को खाद्य विभाग ने राईस मिल में गुटखे का अवैध कारोबार का खुलासा किया है, अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए लाखों का अवैध गुटखा जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग को सूचना मिली थी, कि तिल्दा से लगे हुए ग्राम पंचायत सिनोधा के एक बंद पड़े दंतेश्वरी राइस मिल में अवैध रूप से जर्दायुक्त गुटखा का निर्माण किया जा रहा है। राईस मिल में चावल नहीं गुटखा निर्माण का अवैध कारोबार की जानकारी पर गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने उक्त राईस मिल में छापा मारा। जिसमें दबंग और पान पसंद के साथ 44 पैकेट बड़ी बोरी में गुटखा जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए , 32 बोरा तैयार समान , 20 बोरा सुपारी, 12 बोरा जर्दा, 10 बोरी कत्था 4 पैकिंग मशीन के साथ लगभग पचास लाख का माल जप्त किया।
इस कार्यवाही में एफ एस ओ सिद्वार्थ पांडेय, साधना चंद्राकर, सैम्पल असिस्टेंट राजेश सोनी की टीम मौजूद रहे ।