इस जिले में फिर मिले कोरोना के इतने नए संक्रमित मरीज , अब इस जिले में कुल संक्रमितों की संख्या हुई ,,,,
छत्तीसगढ़ , 11-06-2020 5:30:00 AM
कोरबा 11 जून 2020 - कोरबा जिले में गुरुवार की देर शाम कोरोना के 12 नए पाजीटिव केस की पुष्टि हुई है 12 में से 03 कुदमुरा व 05 जर्वे , 01 पोडी पाली तथा 03 मिनीमाता गर्ल्स कालेज मे मिले है। सभी कोरान्टाईन सेटरं से मिले है ।
कोरबा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 162 और एक्टिव केस की सख्या 121 हो गई है । आज मिले पाजिटिव मे से तीन को कोरबा कोविड 19 हॉस्पिटल और बाकी को मेडिकल कालेज बिलासपुर शिफ्ट किया जा रहा है


















