कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मरीजो की इस तरह हुई विदाई की , श्रमिको के आंखों में आ गए आँसू
छत्तीसगढ़ , 11-06-2020 5:30:00 AM
कोरबा 11 जून 2020 - कोरबा कोविड अस्पताल मे भर्ती कोरोना के तीन मरीजो को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है , कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की मौजूदगी में तीनो को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई , तीनो को डिस्चार्ज करते वक्त कलेक्टर किरण कौशल , सीएमएचओ डा. बोडे, डीपीएम पद्माकर शिंदे , डा प्रिंस जैन सहित अस्पताल के पुरे स्टाफ़ ने ताली बजकर मरीज़ों को विदा किया।
ठीक हुए मरीज़ों मे से दो कोरबा के और एक जशपुर जिले के है उन्हें 31 मई और 01 जून को कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
डिस्चार्ज होने के बाद मरीज़ों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की खूब तारीफ करने के साथ बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल स्टाफ़ के व्यवहार की प्रशंसा की।


















