26 ग्राम पंचायतों के लिए सुविधा युक्त नए भवनों का निर्माण शुरू , पंचायतों के नाम जानने के लिए देखे सूची ,
छत्तीसगढ़ , 11-06-2020 5:30:00 AM
जांजगीर चांपा 11जून 2020 - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं 14 वें वित्त के संयुक्त अभिसरण से जांजगीर-चांपा जिले में नवगठित 26 ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। नवीन पंचायत भवन बनने के बाद ग्राम पंचायतों का कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा, ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही छत के नीचे मिलने लगेगी।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में जिले में 26 नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक भवन के निर्माण पर 14 लाख 42 हजार रूपए की प्रशासकीय राशि की स्वीकृति दी गई है। जिले में 26 ग्राम पंचायत भवन के निर्माण में तीन करोड़ चौहत्तर लाख ब्यानबे हजार रूपये स्वीकृति किए गए हैं। पंचायतीराज व्यवस्था के तहत गांव के विकास की योजनाएं बनाने के लिए जरूरी है पंचायत भवन का सुविधा युक्त होना। पंचायत भवन बनने के बाद ग्राम पंचायतों की बैठकों और ग्राम सभाओं के लिए सुब्यवस्थित आयोजन के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी। ग्रामीणों को गांव के विकास की योजना तैयार करने का अवसर प्राप्त होगा, साथ ही अपनी समस्याओं को रखने, अपनी मांगों एवं विचार रखने का स्थान भी मिलेगा। यही नहीं ग्रामीणों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी जैसे पेंशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्व सहायता समूह गठन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आदि की जानकारी पंचायत भवन में एक ही छत के नीचे मिल जाएगी।
इन 26 ग्राम पंचायतों में बनेंगे भवन-
जनपद पंचायत नवागढ की ग्राम पंचायत भादा में नवीन पंचायत भवन, जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत चंदनिया, करहीडीह, जनपद पंचायत बलौदा की बैजलपुर, जनपद पंचायत सक्ती में मंद्रागोढ़ी, कांदानार, जनपद पंचायत डभरा में खैरमुडा, कोसमंदा, भोजपुर, सिरौली, जनपद पंचायत जैजैपुर में केकराभाट, गलगलाडीह, आमाकोनी, बर्रा में नवीन ग्राम पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत मालखरौदा के दर्राभाटा, बीरभाटा, अण्डा, परसाडीह, अचरितपाली, बरपाली, तो वहीं जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत मौहाडीह, सोनीयापाठ, परसापाली, भंवरमाल, देवरहा, भागोडीह में नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है।


















