लोगो की सतर्कता के चलते पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी क्राईम ब्रान्च अधिकारी
छत्तीसगढ़ , 11-06-2020 5:30:00 AM
रतनपुर 11 जून 2020 - गुरुवार को रतनपुर के पास ग्राम नेवसा में स्कॉर्पियो क्रमांक CG10 AU 1636 में सवार होकर चालक सहित एक महिला और पुरुष पहुंचे थे दोनो ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए धड़ाधड़ कार्यवाही करनी शुरू कर दी।
सड़क किनारे अवैध रूप से पेट्रोल बेचने वाले पर कार्यवाही करते हुए एक जरीकेन पेट्रोल जप्त कर लिया। इसी तरह एक जगह से इन लोगों ने महुआ की भी जब्ती बनाई । जो लोग बिना मास्क के घूम रहे थे उन पर भी जुर्माना कर दिया, लेकिन इसी बीच किसी ने इसकी सूचना रतनपुर और सीपत थाने में कर दी जिसके बाद रतनपुर और सीपत पुलिस ने संयुक्त घेरा बंदी करते हुए महिला पुरुष और उनके चालक को धर दबोचा।


















