प्रसासन से आने की जानकारी छिपा कर नन्दौर कला में रह रहे है 40 से 45 श्रमिक ,,
छत्तीसगढ़ , 11-06-2020 5:30:00 AM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 11 जून 2020 - सक्ती जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदौर कलां मे गोरखपुर से लगभग 40 से 45 से श्रमिक स्वयं के खर्च से बस किराए पर करके नन्दौर कला आये है , ये सभी श्रमिक अपने आने की जानकारी प्रसासन से छिपा कर ना सिर्फ अपने अपने घरों पर रह रहे है बल्कि गांव में भी खुले आम घूम रहे है , इन श्रमिको की आने की जानकारी प्रसासन को नही होने के चलते ना इन्हें कोरेन्टीन सेन्टर में रखा गया है और ना इनका सेम्पल लिया गया है , News 24/7 को नन्दौर के ही भरत राठौर ने अपने मोबाईल नंबर 7804939981 से फोन कर इस बात की जानकारी दी , भरत राठौर के मुताबिक श्रमिक सुबह 12 बजे से गाँव मे आ चुके थे उनको बाहर निकल से मना करने पर हम लोग के पास आदेश लेकर आये है बोला जा रहा है और गाँव मे घूम रहे है जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो पुलिस वालो का कहना है की प्रदेश मे जगह नहीं है रखने का तो उनको घर मे isoleta करेंगे बोले है जिनके वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है ।


















