अब मान भी जा कोरोना , आज शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज है कोरोना की रफ्तार
छत्तीसगढ़ , 10-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 10 जून 2020 - प्रदेश में कोरोना शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज रफ्तार से दौड़ रहा है , बुधवार को रात 09 बजे तक प्रदेश में 51 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अलग-अलग लैब से 17 कोरोना पॉजेटिव आये थे, जबकि एम्स के लैब में हुई जांच में कुल 34 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।
प्रदेश में आज सर्वाधिक 10 नये मरीज बलरामपुर से मिले हैं, वहीं राजधानी रायपुर में 8 नये केस सामने आये हैं।
वहीं अन्य जिलों की बात करें तो VRD लैब एम्स की तरफ से 34 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें रायपुर में 8, महासमुंद में 7, रायगढ़ में 7, बिलासपुर में 4, राजनांदगांव में 3, कबीरधाम में 2, मुंगेली में 2 और अंबिकापुर में 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।
वहीं स्टेट लैब की रिपोर्ट के मुताबिक बलरामपुर से 10, कोरोबा और दुर्ग से 2-2 मरीजों के अलावा कोरिया, बिलासपुर और बेमेतरा से एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल पॉजेटिव केस की संख्या अब 1294 पहुंच गयी है वहीं अब एक्टिव केसों की संख्या 878 हो गई हैं।


















