फुलझड़ी के बाद अब कोरोना ने प्रदेश में फोड़ा बम , इन जिलों में फिर मिले इतने नए संक्रमित
छत्तीसगढ़ , 10-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 10 जून 2020 - प्रदेश में 17 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एम्स ने 34 और नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि कर दी है. अभी जो नए 34 नए मरीज मिले हैं, उनमें रायपुर से 08, महासमुंद से 07, रायगढ से 07, बिलासपुर से 04, राजनांदगांव से 03, कवर्धा से 02, मुंगेली से 02 और अंबिकापुर से 01 मरीज शामिल हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों की भर्ती प्रकिया जारी है.


















