पार्षद निकला गांजा तस्कर , 10 क्विंटल गांजा के साथ पार्षद व सहयोगी गिरफ्तार ,
छत्तीसगढ़ , 09-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 09 जून 2020 - बीरगांव नगर पालिका के एक पार्षद समेत चार लोगों को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से 10 क्विंटल से अधिक गांजा पुलिस ने जब्त किया है। गांजा तस्करी के मामले में फंसे पार्षद का नाम संजय सिंह बताया जा रहा हैं जो बिरगांव वार्ड 21 में पार्षद है। यूपी पुलिस ने चारों तस्करों को झांसी के मउरानीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यहां के पुलिस मउरानीपुर थाना पुलिस को लंबे समय से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग ओडिशा से गांजा लाकर झांसी समेत यूपी के कई जिले में तस्करी कर रहे हैं ।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर गांजे से भरी डंपर वाहन तथा चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर रायपुर के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश में ले जाकर तस्करी कर रहे थे। बहरहाल, यूपी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कांग्रेसी पार्षद के पकड़ाए जाने के बाद बिरगांव कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक संगठन ने पार्षद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।


















