मोबाईल चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे , आरोपीयो में एक अपचारी बालक भी शामिल
छत्तीसगढ़ , 09-06-2020 5:30:00 AM
भिलाई 09 जून 2020 - मोबाइल लूट करने वाले 1 नाबालिग सहित 03 आरोपीयो को भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपीयो से दो बाईक के साथ 07 मोबाइल बरामद किया गया हैं। जप्त सामानों की कीमत 02 लाख 20 हजार आँकी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में लगातार मोबाइल फोन लूटने की शिकायत मिल रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देश पर शहर में जहाँं-जहाँं लूट की घटनाएं हुई थी। वहांँ के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपचारी बालक बैकुंठ धाम के पास कुछ मोबाईल रख कर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अपचारी बालक को पकड़ा गया और पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपने तीन साथी देवेंद्र कुमार सोनी, पिंटू सिंह चौहान, तुलसी जोशी के साथ मिलकर मोबाईल लूट की घटना करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा भिलाई क्षेत्र में थाना छावनी, खुर्सीपार, जामुल, भिलाई भट्टी, भिलाई नगर एवं जामुन क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देना कबुल किया गया। आरोपीयो की निशानदेही पर उसके कब्जे से 7 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 02 दुपहिया वाहन जप्त किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।


















