24 घण्टे के दौरान प्रदेश में क्या रही कोरोना की स्थिति , कितने नए मिले और कितने हुए स्वस्थ्य ,,
छत्तीसगढ़ , 09-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 09 जून 2020 - प्रदेश में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 98 नए केस की पुष्टि की हैं , वही 42 मरीजो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाए गए 98 मरीजों में कोरबा से 14, बलौदाबाजार से 15, मुंगेली से 11, कोरिया और कांकेर से 10-10, रायपुर से 09 , बेमेतरा, जांजगीर चाम्पा व कबीरधाम से 6 -6 , राजनांदगांव से 05 , बिलासपुर, रायगढ़ से 1 - 1 और मध्यप्रदेश का 01 मरीज यहां पॉजिटिव मिला है।
वहीं स्वस्थ हुए 42 मरीजों में बिलासपुर से 08 , राजनांदगांव से 07 , कोरबा और महासमुंद में 4 -4 , कांकेर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 03 , जशपुर और कोरिया से 2 -2 , रायगढ़, बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, महासमुंद, दुर्ग, धमतरी, सूरजपुर, रायपुर, मुंगेली से 1-1 मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
कोरोना के कुल आंकड़े
नए केस – 98
सक्रिय – 848
स्वस्थ – 308
कुल – 1160
मौत – 05


















