कोरोना संक्रमित युवक निकला , गे , युवक के संपर्क में आये सभी लोग की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ , 06-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 06 जून 2020 - कोरोना के कहर से कोई नही बच पा रहा है , कौन बच्चे कौन बूढ़े , क्या डॉक्टर और क्या पुलिस सबको कोरोना ने चपेट में ले लिया है ।
शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आया है वो काफी चौकाने वाला है ।
जानकारी के मुताबिक रायपुर के गुढ़ियारी में मिलने वाला 24 वर्षीय युवक संक्रमित युवक को गे बताया जा रहा है । इस संक्रमित गे युवक ने इस दौरान 34 लोगो से संपर्क बनाया है ।
युवक ने बताया ग्रैंडर नामक एप्प के जरिये 34 लोगो से मिल चुका था देर , रात तबियत बिगड़ने पर युवक को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव निकला ।
रायपुर और भिलाई के 34 लोग युवक के सम्पर्क में आये थे इन सभी की तलाश जारी है । बता दें कि आज रायपुर में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.


















