लॉक डाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने पर 24 घंटे के दौरान इतने मामले दर्ज
छत्तीसगढ़ , 06-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 06 जून 2020 - लॉक डाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 25 अपराध दर्ज किये हैं। इसमें मुंगेली में सर्वाधिक 12 एफ आई आर दर्ज की गई है। इसके साथ ही महासमुंद में 05, बलौदाबाजार में 02, कोरबा में 01, जांजगीर चाम्पा में 01, कोरिया में 3, और जशपुर में 01 अपराध दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सभी 25 ब्यक्तियो पर IPC की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए हैं।


















