श्रमिको को लेने गए ड्राइवर को भी कर दिया गया श्रमिको के साथ कोरेन्टीन , ड्राइवर ने News 24/7 को बताई आपबीती
छत्तीसगढ़ , 06-06-2020 5:30:00 AM
धमतरी 06 जून 2020 - धमतरी जिले में एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है , श्रमिको को वाहन से रायपुर से धमतरी लाने वाले वाहन चालक को भी श्रमिको के साथ कोरेन्टीन कर दिया गया है , वाहन चालक का कहना है की उसे यह नहीं बताया गया था कि श्रमिको को वाहन में बिठा कर लाने पर कोरेन्टीन कर दिया जाएगा , वाहन चालक रौशन पुरी गोस्वामी का कहना है की उसे 03 जून को श्रमिक स्पेसल ट्रेन से आये श्रमिको रायपुर रेल्वे स्टेशन से धमतरी तक लाने को कहा गया था और धमतरी आने के बाद अन्य श्रमिको के साथ रौशन पुरी गोस्वामी को भी क्वाराइन्टेन सेंटर मे डाल दिया गया।
क्वारेन्टीन किये गए वाहन चालक रौशन पुरी गोस्वामी ने अपने मोबाईल नंबर 7987074744 से News 24/7 को फोन कर सभी बातों की जानकारी देते हुए हमारे जरिये प्रसासन से मदद की गुहार लगाई है ।


















